बिहार: दरभंगा की बेटी ने रचा इतिहास: गणतंत्र दिवस परेड 2021 समारोह में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनी
भारतीय वायुसेना के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई महिला पायलट 26 जनवरी के परेड में फाइटर विमान उड़ाने जा रही है। दरअसल बिहार के दरभंगा की बेटी भावना कंठ का नाम इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में चयनित किया गया है । जो भारतीय वायुसेना के फाइटर विमान को उड़ाएगी । इस खबर से परिजन सहित मिथिला के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई , हर कोई अपनी बेटी के इस कामयाबी से गदगद है। गांव में परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई है।
भावना का जन्म 1 दिसंबर 1992 को बरौनी में हुआ था। उनके पिता इंडियन ऑयल कंपनी में इंजीनियर हैं। भावना को आई ओ सी एल से 10 वीं कक्षा में अपनी परीक्षा में 90% से जादा अंक लेने पर मेधा पुरस्कार’ भी मिला ।
भावना का भारतीय वायु सेना में एक पायलट बनने का बचपन से सपना था जो पूरा हो गया। बेगुसराय के बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में डीएवी विद्यालय में उनकी पढ़ाई हुई और वह इंजीनियरिंग में प्रवेश की तैयारी के लिए राजस्थान में कोटा चली गई।
बिहार के पटना में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के दौरान भावना को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए जाने की इच्छा हुई थी । पर उस समय महिलाएं एनडीए के लिए अयोग्य थी। तो उसने बेंगलुरु में बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम में अपनी इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। फिर उसने भारतीय वायु सेना परीक्षा दी और सफल हुई। जल्द ही भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक बन गई।