Big Bharat-Hindi News

कंगना रनौत के ट्वीट पर ट्विटर की बड़ी कार्रवाई: क्रिकेटर रोहित शर्मा के ट्वीट पर कंगना ने दिया था आपत्तिजनक बयान

बॉलीवुड: अपने बेबाक बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर से नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने क्रिकेटर रोहित शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद ट्विटर ने  कार्रवाई की। पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद से ही आक्रामक होकर कंगना सभी पर हमला तेज कर रही है। इसी क्रम में कंगना रनौत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी अपशब्द कह दिया जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।

ये भी पढ़े: मोबाइल गेम में हारने के बाद नाबालिग लड़के की कर दी हत्या: सबूत को मिटाने के लिए शव को गंडक में फेंका

दरअसल रोहित शर्मा ने  किसान मुद्दे पर भारत की एकता को लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद का कंगना  ने उस ट्वीट का जवाब देते हुए क्रिकेटर्स को ‘धोबी का कुत्ता घर का ना घाट का” बता दिया। कंगना की तीखी  टिप्पणी पर रोहित शर्मा का जवाब आता, उससे पहले ही ट्विटर ने कंगना रनौत पर कार्रवाई कर दी। और कंगना के  दो ट्वीट को डिलेट कर दिया।

रोहित शर्मा ने किया था ट्वीट 

रोहित शर्मी ने ट्वीट किया था कि जब भी हम सब साथ खड़े रहे हैं, भारत हमेशा मजबूत रहा है और हम सबको मिलकर इसका उपाय निकालना इस समय जरूरत बन गया है। हमारे देश की भलाई में हमारे किसान एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं और मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर जल्द ही उपाय निकालेंगे.। इसी ट्वीट से कंगना रनौत भड़क गईं और उन्होंने रोहित शर्मा को अपशब्द कह डाले।

इस पर कंगना रनौत ने की आपत्तिजनक टिप्पणी 

अपने जवाबी ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा था “ये काफी डर रहे हैं और खुलकर अपनी बात नहीं रख रहे हैं। ये क्रिकेटर धोबी के कुत्ते की तरह बोल रहे हैं, जो न घर को होता है और  न ही घाट का। किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों होंगे? जो उनके लिए भले ही लिए एक क्रांतिकारी कदम की तरह है।  ये आतंकवादी हैं जो बवाल मचा रहे हैं।  ऐसा कहो ना, इतना डर लगता है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *