Big Bharat-Hindi News

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात: इन मुद्दे को लेकर हुई चर्चा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली में पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। गुरुवार शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई। करीब 1 घंटे नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी के बीच संसद भवन में बातचीत हुई। इससे पहले  अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

ये भी पढ़े: नितीश के सिपेहसालार दिखे पूरी हरकत में : सचिवालय पहुंचकर मंत्रीगण अपना पद संभाले / आलोक रंजन किये शुभ मुहर्त का इंतजार

वही  पीएम से मिलकर लौटे नीतीश ने पत्रकारों को  इस मुलाकात को औपचारिक रूप बतलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के साथ चर्चा विकास के कार्यों पर की गई। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल दी। पहले बिहार में 24000 करोड़ का बजट था । अब दो लाख करोड़ का बजट हो गया है। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए भी सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सांसद रहते हुए यह मांग करते रहे हैं और एनडीए के शासनकाल में ही पटना इंजीनियरिंग को एनआईटी का दर्जा मिला है।

ये भी पढ़े: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों को जगह दी गई: बीजेपी कोटे से  9 मंत्रियों ने ली शपथ

साथ ही कृषि आंदोलन के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में इसका कोई असर नहीं है। उन्होंने  कहा कि बिहार में 2006 से ही किसानों को एमएसपी मिल रहा है इसलिए बिहार में सब शांति है। वहीं युवाओं को रोजगार देने के बारे में भी नीतीश  कुमार ने कहा है युवाओं को रोजगार भी उनकी सरकार ने दिया है है और हम आगे भी काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *