Big Bharat-Hindi News

बिहार: मसौढ़ी का अग्निशमन विभाग भगवन के भरोसे: समस्याओँ से ग्रस्त अग्निशमन विभाग

पटना (मसौढ़ी): बिहार के मसौढ़ी में कही अगर आग लग जाये तो अग्निशमन विभाग कुछ नहीं कर सकता है। क्योकि मसौढ़ी के अग्निशमन विभाग के पास न तो अच्छी वाहन है और न ही भवन है। बताया जा रहा है की जिस बोरिंग से फायर ब्रिगेड के गाडी में पानी भरा जाता है वह बिलकुल साधारण  है । उस बोरिंग द्वारा फायर ब्रिगेड के गाडी में पानी भरने में करीब तीन घंटे से ज्यादा  का वक्त लग जाता है l इतना ही नहीं अग्निशमन विभाग का अपना भवन भी नहीं है। ये विभाग खुद जर्जर हालत में पड़े एक सामुदायिक भवन में चल रहा है।

ये भी पढ़े: बिहार: कोरोना टेस्ट के फर्जीवाड़े का मामले पर सियासत तेज: वही 9 सवास्थ्य कर्मियों पर गिरी गाज़

ऐसे में यह अंदाज़ा लगया जा सकता है की जो खुद अपने बचाव को लेकर भगवन के भरोसे है तो ऐसे मुश्किल वक्त में यह अग्निशमन विभाग कैसे सहायता पंहुचा सकता है । वही सेवा कर रहे कर्मचारी का कहना है कि मैं इसकी सुचना पहले ही अनुमंडल पदाधिकारी को कर दिया हूँ उनको बताया हूँ कि मसौढ़ी अनुमंडल के अंतर्गत पानी लेने कि कोई सुविधा नहीं है। फिलहाल हमलोग आपस में चंदा करके एक मोटर लगाए है लेकिन उससे अग्निशमन के गाडी में पानी भरने में साढ़े तीन घंटे का समय लग जाता है। जब इस तरह से गाडी में पानी भरने में जयादा वक्त लग जायेगा तो हम जनता की सेवा कैसे कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *