IPL-2021 RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत , क्या राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी की विजय रथ रोक पाएंगे?
IPL-2021 RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज 16 वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा । इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक भी मैच नहीं हारे और 3 मैच में तीनों मैच जीतकर दूसरे नंबर पर हैं । जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम को 3 मैच में सिर्फ एक में जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है | राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी सातवें नंबर पर बने हुए हैं। देखना होगा आज क्या राजस्थान रॉयल्स की टीम विराट एंड कंपनी की विजय रथ को रोक पाएंगे ।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पीच की बात करें तो बिल्कुल सपाट पिच है और एक बार फिर दर्शकों को हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है । जो भी टीमें यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करते नजर आ सकते है । क्योंकि न्यू बाल से तेज गेंदबाज को स्विंग करने में मदद मिलती है । अगर इस पिच के अवरेजे स्कोर की बात करे तो 165 से 170 प्लस देखने को मिल सकता है।
हेड 2 हेड दोनों टीम
दोनों टीम आईपीएल के इतिहास में अभी तक 22 बार आमने सामने हुआ है । इसमें से 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 10 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीता है और 2 मैच नो रिजल्ट पर खत्म हुआ है ।
आर सी बी का प्रदर्शन
अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात किया जाए तो इस आईपीएल में RCB टीम ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है । अभी तक तीन में से तीन में जीत चुके हैं । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बैटिंग और बोलिंग दोनों ही जबरदस्त रहा है । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस समय जबरदस्त फॉर्म में है । ग्लेन मैक्सवेल ने 3 मैच में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं । वही एबी डिविलियर्स ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की है एबी डी विलियर्स ने 3 मैच में 189 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं । एबी डिविलियर्स का चेपक में डेथ ओवरों में 247.50 जबरदस्त स्ट्राइक रेट है । वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने जबर्दस्त गेंदबाजी की है और अभी तक 9 विकेट लिए हैं ।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
वही राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान संजू सैमसन भी बहुत जबरदस्त फॉर्म में है । संजू सैमसन इस IPL में शतक भी लगा चुके हैं । अगर आज राजस्थान रॉयल्स को जितना है तो संजू सैमसन का चलना बहुत ही जरूरी है होगा । संजू सैमसन ने इस आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की है । अभी तक तीन मैच में 175 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं | अगर राजस्थान रॉयल्स को आज मुकाबला जीतना है तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा ।