Big Bharat-Hindi News

मिडिया जगत से एक और बुरी खबर , वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन, पीएम मोदी, गृह मंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर हर और कहर ढा रही है। क्या नेता, अभिनेता डॉक्टर मिडिया जगत के पत्रकार किसी को नहीं बख्स रही है। वही शुक्रवार को मिडिया जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से शुक्रवार को निधन हो गया।

यह भी पढ़े:झारखण्ड: सीएम हेमंत सौरेन ने “मन की बात” पर कसा तंज , कहा- काम की बात नहीं करते केवल मन की बात करते

शुक्रवार सुबह ली अंतिम साँस

बता दे कि शेष नारायण सिंह का इलाज ग्रेटर नोएडा के GIMS  अस्पताल में चल रहा था। बीते दिन ही उनका प्लाज़्मा थेरोपी किया गया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ और शुक्रवार सुबह के वक्त शेष नारायण सिंह का निधन हो गया।

पीएम मोदी समेत अन्य नेताओ ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर देशभर के नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक जाहिर किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित साह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पत्रकारिकता जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है – वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने म”हत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!

शेष नारायण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश कि सुल्तानपुर से थे। बीते कई वर्षो से हिंदी पत्रकारिता में अपना योगदान दे रहे थे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. आपका सम्पूर्ण जीवन जनपक्षीय पत्रकारिता को समर्पित रहा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’

यह भी पढ़े:दिल्ली को 700 मीट्रिक टन से ज्यादा मिली ऑक्सीजन, सीएम केजरीवाल ने पीएम को पत्र लिखकर किया धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *