Big Bharat-Hindi News

कटिहार में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की बड़ी खेप का हुआ खुलासा, 226 ऑक्सीजन सिलिंडर किये गए बरामद

कटिहार: बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन से  कालाबाजारी की बड़ी खबर सामने आयी है। कटिहार रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किये गए है।  दरअसल रविवार देर शाम लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध रूप से लाए गए 226 ऑक्सिजन सिलेंडर जब्त किए गए। पुलिस अधिकारी इस मामले की छानबीन में जुट चुके है।

यह भी पढ़े:  केंद्र सरकार ने वैक्सीन बर्बाद करने वाले राज्यों की जारी की सूची, जानिये बिहार का स्थान

जिला प्रशासन को दी गयी सुचना

दरअसल  कटिहार बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर दो गाड़ियों में भरकर शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर भेजा जा रहा हैं। इसी सूचना पर जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को रोकना चाहा तो कटिहार स्टेशन के वीआईपी गेट के सामने लगे गाड़ी से जुड़े लोग भागने लगे, जिसके बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को दी गई।

पुलिस जांच में लगी

वही SDM शंकर शरण ओमी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कटिहार रेलवे स्टेशन लाए गए उक्त ऑक्सिजन सिलेंडरों को दो गाड़ियों पर लादा जा रहा था, जिसके ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस इन वाहनों के मालिकों के बारे में पता लगा रही है।

यह भी पढ़े:लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग से एक्शन में आये RJD नेता , पार्टी के नेताओ को दिए जनसेवा के निर्देश, 150 से ज्यादा कोविड सेंटर खोले जायेंगे

वैध कागजात नहीं होंगे

बता दे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गुप्त सूचना के आधार पर जब अधिकारी वहां पहुंचे तो  अधिकारियों को देखते ही सिलेंडर के साथ मौजूद लोग भाग निकले। एसडीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि मामला कालाबाजारी से जुड़ा हुआ है और शायद किसी व्यापारी ने इन सिलेंडरों को मंगवाया था। जिसके वैध कागजात नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *