Big Bharat-Hindi News

पटना में 45 प्लस वालो को अब वैक्सीनेशन में नहीं होगी परेशानी, मंगलवार से शुभारम्भ किया गया टीका एक्सप्रेस

पटना:  बिहार   में जिला प्रशासन की पहल से नयी तरीके से टीकाकरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की गयी। अब इस प्रक्रिया से उन्हें वैक्सीनेशन के लिए अब सेंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे भीड़ में परेशानी नहीं होगी। 45 वर्ष के ऐजग्रुप वाले लोगों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इसके लिए सरकार ने खासकर पटना के ग्रामीण क्षेत्रो में घर बैठे ही कोरोना वेक्सिनेशन की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़े: मंत्रियो को क्षेत्र में भ्रमण करने से लगी रोक पर जाप प्रमुख ने किया कटाक्ष , बोले- आपके नौकरशाह ने किया है बिहार का बंटाधार

बता दे  जिला प्रशासन की पहल पर आज मंगलवार से मंगल टीका का शुभारंभ टीका एक्सप्रेस से किया गया  । पटना जिला प्रशासन ने 45 प्लस ऐजग्रुप वाले लोगों के लिए घर बैठे ही कोरोना वैक्सीनेशन करने की व्यवस्था की है इसके लिए आज से पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस निकल पड़ी है।  जानकारी के अनुसार, पटना के सभी 23 प्रखंडों में टीका एक्सप्रेस जाएगी। इसके माध्यम से दूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के 45 प्लस ऐजग्रुप वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा पटना के विभिन्न प्रखंडों में जाने वाली टीका एक्सप्रेस के  हर गाड़ी में 200 लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है।  इस संबंध में पटना के सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आपश्यक निर्देश दिए हैं। हर प्रखंड में एक टीका एक्सप्रेस को यह जिम्मेवारी मिली है। इसके लिए आशा, एएनएम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड प्रोग्राम प्रबंधक जीविका को ट्रेनिंग भी  दी गई है। बता दे इस पहल से  ग्रामीण इलाके के दूरवर्ती लोगों को अपने घर पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी ।

यह भी पढ़े: अब कैदियों को कोरोना टेस्ट में ट्रूनेट का होगा इस्तेमाल, आईजी ने सभी डीएम को लिखा पत्र , जानिए ट्रूनेट टेस्ट है क्या ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *