एम्बुलेंस उद्घाटन मामले पर खुलासा करने वाले पत्रकार पर हुई FIR , तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछ सवाल
पटना: बिहार के बक्सर और गया जिले में दो पत्रकारों के ऊपर केस दर्ज किया गया है । बता दे बक्सर में एम्बुलेंस उद्घाटन उजागर मामले में और गया में सरकार की कुव्यवस्था का पोल खोले जाने पर FIR दर्ज किया गया है। जिसके बाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर पूछा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आखिरकार सच्चाई छपने से डरते क्यों है? नीतीश कुमार ने पत्रकारों पर केस करने की एक नई परिपाटी शुरू की है।
यह भी पढ़े: बिहार में अपराधी हुए बेलगाम, जेडीयू नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी
दरअसल बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस उद्धघाटन मामले को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी पत्रकार उमेश पांडेय पर एफआईआर दर्ज किया गया है। ये एफआईआर बीजेपी नेता और बक्सर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है। बक्सर के सदर थाना में उनपर 500, 506, 290, 420 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी ने उमेश पांडेय पर धमकाने, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी की छवि धूमिल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
वही इसके अलावा गया जिले में भी दैनिक अख़बार के एक पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि “दो दिन पूर्व गया जिले में सरकारी अव्यवस्था की पोल खोलने वाले पत्रकार पर भी अस्पताल प्रशासन ने FIR दर्ज करवाई थी। बताइए भला अब सत्ताधारी नेता, मंत्री और संस्थान ही पत्रकारों पर केस दर्ज करवा रहे है। नीतीश कुमार सच्चाई छपने से डरते क्यों है?”
दो दिन पूर्व गया जिले में सरकारी अव्यवस्था की पोल खोलने वाले @DainikBhaskar के पत्रकार पर भी अस्पताल प्रशासन ने FIR दर्ज करवाई थी। बताइए भला अब सत्ताधारी नेता, मंत्री और संस्थान ही पत्रकारों पर केस दर्ज करवा रहे है। नीतीश कुमार सच्चाई छपने से डरते क्यों है? pic.twitter.com/83qeix1RnG
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2021
राजद ने दी प्रतिक्रिया
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “नीतीश कुमार ने नई परिपाटी शुरू की है। सरकार की ख़ामियों व ज़मीनी हक़ीकत को रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों के ख़िलाफ FIR दर्ज हो रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के फ़र्जी एंबुलेंस का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार उमेश पांडेय के ख़िलाफ FIR दर्ज हुआ है।”
यह भी पढ़े: अनाथ बच्चो की मदद के लिए बिहार सरकार आगे आये, नितीश सरकार ने की महत्वपूर्ण ऐलान
वही तेजस्वी के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा है “अगर हमारे रिपोर्टर नहीं होते तो बक्सर में गंगा में बहती लाशों को न्याय नहीं मिलता। सरकार ने अपनी गलती छुपाने के लिए रिपोर्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। हम सभी लोग आपके साथ खड़े हैं और जहां जैसी जरूरत पड़ेगी हम अपनी भूमिका निभाएंगे।”