बिहार में अनाथ बच्चो को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, अप्लाई करने के के लिए जारी किया गया नंबर
पटना : बिहार कोरोना महामारी के बीच हुए अनाथ बच्चो को बिहार सरकार ने 1500 रुपये हर महीने देने का ऐलान किया है। ‘बाल सहायता योजना’ के माध्यम से बच्चों को पैसे दिए जायेंगे। इसके लिए बिहार सरकार ने फोन नंबर जारी किया है। जिसके तहत आवेदन की प्रक्रिया बताई जायेगी । इस योजना को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विस्तृत जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: अनाथ बच्चो की मदद के लिए बिहार सरकार आगे आये, नितीश सरकार ने की महत्वपूर्ण ऐलान
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अनाथ हो गए बच्चों को बिहार सरकार के स्तर से सहायता प्रदान करने के की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। ऐसे बच्चों, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है, जिसमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए बिहार सरकार कल्याणकारी योजना शुरू की है।
जारी किया गया फोन नंबर
वही पटना जिला प्रशासन ने बताया कि कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों का आंकड़ा संग्रह कर उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में लोगों की सुविधा के लिए जिला कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिसका फोन नंबर 0612-2219090 परिचालित किया गया है।
यह भी पढ़े: बिहार में बढ़ाया गया लॉकडाउन, 8 जून तक बढाए गए लॉकडाउन में सरकार ने इन चीजों पर दी रियायत
साथ ही ऐसे बच्चों के संबंध में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई पटना का व्हाट्सएप नंबर 7250438107 को भी सूचना दिया जा सकता है। इसके लिए जिला कोरोना वायरस कक्ष में विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्राप्त कर पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया है।
प्रतिवेदन यहाँ से प्राप्त करे
प्रतिवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई पटना के ईमेल आईडी adcpupatna@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर 7250438107 को उपलब्ध कराया जा सकता है। प्रतिवेदन में बच्चे का नाम/ लिंग/ उम्र /माता एवं पिता/अभिभावक का नाम/ पूर्ण पता और मोबाइल नंबर/ अभिभावक का बच्चे से संबंध के बारे में अंकित करना है।