कोरोना की दूसरी लहर में बिहार और दिल्ली में सबसे अधिक हुई डॉक्टरों की मौत , जानिए किन राज्यों में हुई कितने डॉक्टरों की मौत
नई दिल्ली: पुरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी लोगो पर अपना कहर बड़पाया । किसी को नहीं बख्शा। महामारी की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर ने अधिक तबाही मचाई। जहां कोरोना के मार से लाखो की जान चली गयी वही कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाते – बचाते डॉक्टर भी अपनी अपनी जान गंवा रहे हैं।
यह भी पढ़े: कैमूर : बेरोजगारी का यह आलम की कोरोना की परवाह किये बिना नर्स की बहाली के लिए टूट पड़ी हजारो की भीड़,
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के मुताबिक कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब तक 719 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। जिनमे सबसे अधिक बिहार और दिल्ली से डॉक्टरों की मौत हुई है। बता दे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा बिहार में 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है, जबकि कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश में 79 और पश्चिम बंगाल में 63 डॉक्टरों की जान गई है।
Indian Medical Association (IMA) says 719 doctors died during second wave of COVID-19 pandemic; maximum 111 doctors lost their lives in Bihar, followed by Delhi (109) pic.twitter.com/4CCFSIMZj6
— ANI (@ANI) June 12, 2021
दोनों लहर में कुल 1467 डॉक्टरों की मौत
IMA ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 1,467 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गई थी। वही आइएमए के अनुसार, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 30 से 55 वर्ष के बीच के डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है। जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न के रूप में काम करने वाले डॉक्टर भी शामिल हैं। साथ ही कई गर्भवती महिला डॉक्टरों ने भी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है।
18 जून को करेंगे विरोध प्रदर्शन
आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने इसकी जानकारी दी है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) 18 जून को ‘सेव द सेवियर’ नारे के तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेगा। लेकिन इस दौरान कोई अस्पताल बंद नहीं रहेगा। डॉक्टर काला बिल्ला, काला मुखौटा या काली शर्ट पहनकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
Indian Medical Association (IMA) will lead a protest of healthcare workers on June 18 against assault on healthcare professionals with 'Save the Saviour' slogan. No hospitals will be closed. Doctors will bear black badge, black mask, or black shirt: IMA President Dr JA Jayalal pic.twitter.com/fGhAIEKdgP
— ANI (@ANI) June 12, 2021