जरीडीह पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जैनामोड़ फोरलेन चौक के पास से किया गया गिरफ्तार
बोकारो: जरीडीह पुलिस को महिला से दुष्कर्म के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने छापेमारी कर जैनामोड़ चौक से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस 3 दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। महिला द्वारा एफआईआर 3 दिन पहले की गयी थी। जिसके बाद से आरोपी की तलाश करने के लिए जरीडीह पुलिस ने जगह जगह छापेमारी कर रही थी। आख़िरकार बुधवार 16 जून को आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़े: चतरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना शौचालय अधूरा व बेकार, कभी भी ध्वस्त होने का है खतरा
बता दे की आरोपित अभियुक्त नूतनडीह के युवक मोती सिंह उर्फ भुतवा पिता स्वर्गीय मित्तल सिंह का पुत्र है जिसे जरीडीह पुलिस ने जैनामोड़ फोरलेन चौक से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 13 जून रविवार को तांतरी के नूतनडीह की 35 वर्षीय महिला पास की झाड़ियों से लकड़ी चुनने गई थी। उसके लकड़ी चुनने के क्रम में नूतनडीह नदी किनारे रहने वाला युवक मोती सिंह उर्फ भुतवा नशे में धुत होकर महिला से छेड़खानी कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। और फरार हो गया।
यह भी पढ़े: चतरा में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, फसलों का हुआ भारी नुकसान
घटना के बाद महिला के द्वारा लिखित सूचना जरीडीह थाना में दर्ज की गयी। इसके बाद जरीडीह पुलिस ने छापेमारी कर जैनामोड़ चौक से आरोपी युवक मोती सिंह को गिरफ्तार कर 16 जून बुधवार को जेल भेज दिया।