पटना की सड़को पर लगे पोस्टरों में चिराग बने हनुमान, देश का दूसरा आंबेडकर स्व रामविलास पासवान को बताया
पटना: बिहार में इन दिनों LJP का दावेदार कौन होगा इसको लेकर खींचतान जारी है। वहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अभी भी मोदी पर विश्वास है कि वह अपने हनुमान यानी चिराग पासवान का साथ देंगे। दरअसल पटना की सड़कों पर एलजेपी की तरफ से पोस्टर लगाया गया है जिसमें भगवान हनुमान के चेहरे पर चिराग पासवान का चेहरा लगाया गया है।
वही पोस्टर में कई तरह की बातें लिखी गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है इस पोस्टर को लगाने वाले कोई और नहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभावी कृष्ण सिंह कल्लू है। कल्लू ने भी अपनी तस्वीर लगा कर अपने को चिराग का हनुमान बताया है।
साथ ही साथ पोस्टर में स्व रामविलास पासवान की भी तस्वीर लगाई गई है और उन्हें दूसरा अंबेडकर बताया है और बगल में चिराग को हनुमान के रूप में दिखाया है इसमें लिखा है कि बिहार के आवाम ही हनुमान की ताकत है
इस पोस्टर में भगवान श्री राम की भी तस्वीर लगाई गई है उनके पूरे शरीर में बिहार की जनता को दिखाया गया है। इसमें लिखा है इतिहास गवाह है कि राम ने हनुमान की और हनुमान ने राम की मदद की है।इस पोस्टर के अंतिम लाइन में लिखा है अपनों…गद..से सावधान। जाहिर है ये अंतिम लाइन चाचा-भतीजा विवाद को लेकर लिखा गया है।
यह भी पढ़े: चिराग पासवान ने बीजेपी को दी बड़ी चेतावनी, मोदी के मूकदर्शक बने रहने पर भी निशाना साधा