Big Bharat-Hindi News

बेखौफ अपराधी ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को ऑटो से उतारकर सिर में मारी गोली..

मधेपुरा: बिहार में बेलगाम पुलिस प्रशासन और बेखौफ अपराधी की  एक घटना निकल कर सामने आई है। दरअसल मधेपुरा जिला में  एक कर्मचारी को टेंपो से खींच कर अपराधियों ने सिर में गोली मारा दी।बता दे आए दिन ऐसा सोशल मीडिया पर देखने के लिए एक खबर मिलती है।

आक्रोशित लोगों ने किया पथराव

पूरी घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के सबैला रेल ढाला के पास की है जहां बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट करने के बाद ही उसकी हत्या कर दी। आक्रोशित लोगों ने पथराव कर घैलाढ़ थाना पुलिस की गाड़ी को क्षति पहुंचायी। डीएम और एसपी को बुलाने की मांग को लेकर आसपास के गांव के लोग देर शाम तक घटना स्थल पर जमे रहे। वही  मृतक की पहचान दरभंगा निवासी भरत यादव रूप में की गयी है। वह मुथूट फाइनांस कंपनी में एजेंट के तौर पर कार्य करता था।

यह भी पढ़े: Bihar के लखीसराय सड़क हादसे में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के छः लोगों ने गवाई जान..

पुलिस के रवैए के कारण गई युवक की जान

बताया जा रहा है की गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसका गला भी रेत दिया। कलेक्शन के करीब दो लाख रुपये भी बदमाशों ने लूट लिये। घटना के बाद मधेपुरा की मिठाई और सहरसा जिले की बैजनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों जिले की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। इस बीच युवक की जान चली गयी। पुलिस के रवैये पर आक्रोशित लोगो ने मौक पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस को क्षति पहुंची।दूसरी तरफ कंपनी के मैनेजर रंजेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़े: बिहार :शादी का झांसा देकर कई बार किया बलात्कार, पीड़िता की माँ ने लगाये एसपी से न्याय की गुहार

बिहार में कैसा सुशासन

बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि जब चाहे जब किसी को खुलेआम बीच सड़क पर आता है और कत्ल कर देता है और फरार भी हो जाता है। कहने के लिए तो बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन कितना बिहार में पुलिस प्रशासन एक्टिव है कि जो बेखौफ अपराधी आता है और सरेआम कत्ल करता है और गुंडागर्दी करता है और उसे पुलिस पकड़ने में असफल हो जाती है।  ऐसी खबर देखने के लिए आये दिन सोशल मीडिया पर मिलती रहती है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *