Big Bharat-Hindi News

CM नीतीश कुमार ने हिजाब विवाद पर दी प्रतिक्रिया: हिजाब को बताया गैर जरूरी मुद्दा, कहा- सबकी अपनी मर्जी है।

पटना: हिजाब विवाद को लेकर पूरे देश की राजनीति गर्म है। सभी राजनीतिक दल की हिजाब को लेकर अपनी अलग अलग विचार है। सभी अपनी सुविधा के मुताबिक बयान दे रहे हैं। वही इन सब बयानों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी राय दी है। हिजाब को बिहार के CM नीतीश कुमार ने गैर जरूरी मुद्दा बताया है।

सबकी अपनी स्वतंत्रता है

उन्होंने कहा कि इस पर कोई विवाद ही नहीं होना चाहिए। कौन क्या पहनकर आता है? यह बहस का कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए। सबकी अपनी स्वतंत्रता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट याचिका दायर की गई है। कोर्ट में सुनवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं।

CM नीतीश कुमार ने कहा कि यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है। कौन क्या पहनता है, कैसे पहनता है, सबकी अपनी मर्जी है। कोई माथे पर तिलक लगाता है। कोई सिर पर दुपट्टा रखता है, सबकी अपनी स्वतंत्रता है। कोई सर के ऊपर कुछ लगा लिया तो क्या बुरा है। देश दुनिया में होता है तो हुआ करे, हम लोग काम करते हैं। सब लोग अपने ढंग से पूजा करते है। ये बहुत जरूरी मुद्दा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *