सांसद नवनीत राणा की 8 वर्षीय बेटी ने की हनुमान चालीसा का पाठ, माता-पिता की जेल से रिहाई के लिए की प्रार्थना
महाराष्ट्र: स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनकी बेटी आरोही राणा न कहा मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं।
बता दे कुछ दिन पहले राणा दंपत्ति ने हनुमान जयंती के मौके पर उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती दी थी। जिसके बाद 22 तारीख को राणा दंपत्ति अमरावती से मुंबई शहर आये और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की थी। हालांकि जब यह बात शिवसैनिकों को पता लगी तो भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के खार स्थित घर पर डेरा जमा लिया था। जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
ऐसे में तब मुंबई पुलिस ने उन्हें धारा 149 की नोटिस दे दी, जिसके तहत वो अनलॉफुल असेंबली या भीड़ इकट्ठा नहीं कर सकते। गृहमंत्री ने कहा की बावजूद उसके राणा दंपत्ति लगातार मीडिया के द्वारा सीएम के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पठन करने की चुनौती देते रहे और भड़काऊ बयानबाजी की। इसीलिए समाज में अशांति फैलाने के आरोपों के तहत 153 A का मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।