बिहार :बाल ह्रदय योजना के तहत अहमदाबाद भेजे गए बच्चो में 14 बच्चे सकुशल लौटे, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने किया स्वागत
पटना: बिहार सरकार द्वारा जारी किये गए बाल ह्रदय योजना के तहत एक अच्छी खबर सामने आयी है। बता दे इस योजना के तहत दिल की बिमारी से ग्रसित 14 बच्चे सकुशल इलाज कराकर अहमदाबाद से बिहार पहुँच गए है। बच्चो के माता पिता ने ख़ुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री नितीश कुमार को धन्यवाद दिया।
वही वापस लौटे बच्चों का स्वागत खुद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रत्यय अमृत ने घोषणा किया कि जल्द ही जल्द पीड़ित बच्चो का दूसरे बैच गुजरात भेजा जायेगा।
सात निश्चय योजना के तहत किया गया निर्णय
गौरतलब है की , बच्चों में होने वाली दिल की बीमारी की समस्या को देखते हुए ही बिहार सरकार ने सात निश्चय योजना में बाल हृदय योजना को शामिल किया है। इसकी शुरुआत 2 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार ने किया था। बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने द्वारा अप्रैल के ही दिन दिल की बीमारी से पीड़ित 21 बच्चों का पहला बैच को अहमदाबाद हवाई जहाज से इलाज के लिए भेजा गया यहां, इन बच्चों के लिए सरकार ने अहमदाबाद के प्रशांति मेडिकल सर्विसेज रिसर्च फाउंडेशन के साथ करार किया है. करार के तहत पीड़ित बच्चों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
14 बच्चों का हुआ सकुशल इलाज
इधर, अहमदाबाद से इलाज कराकर 5 दिनों में पहला बैच के 14 बच्चे सकुशल वापस पटना पहुंच चुके हैं। लेकिन डाक्टरों ने एक बच्चे को एहतियात के तौर पर हॉस्पीटल में रोक लिया है। बाकी 6 और बच्चों का इलाज अभी हॉस्पीटल में जारी है। वही बच्चो के पेरेंट्स बहुत खुश है। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय को धन्यवाद दिया।