समस्तीपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या का मामला, ताबड़तोड़ 9 गोलिया फायरिंग कर दी, मौके पर ही मौत
समस्तीपुर: कोरोना महामारी के बीच समस्तीपुर जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आपदा की इस घड़ी में अपराधियों के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे है। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।
बता दे की मृतक की पहचान जय मंगल राय के 30 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार राय के रूप में हुई है। जो कल्याणपुर थाना के ही डढ़िया गांव के रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानियो लोगो के अनुसार मृतक समस्तीपुर वन विभाग में ही संविदा पर कार्यरत था। जब वह अपने से घर से बाइक से किसी काम से जा रहा था तभी सुनसान जगह देखकर पहले से पीछा कर रहे अपराधियों ने उन पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे 9 गोली लगने के कारन अमरेश की मौके पर ही मौत हो गयी । बाद में उसी रास्ते से गुजर रहे एक शख्स की नजर लाश पर पड़ी जिसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
सुचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी। लम्बे समय के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हत्या के इस मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। वही घटनास्थल से मृतक की बाइक को पुलिस ने बरामद किया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट की मकसद से हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है।