नगर परिषद खगड़िया बोर्ड की हुई बैठक , निर्माण कार्य में शिथिलता बरते जाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय
खगड़िया:19 जून (शुक्रवार) को नगर परिषद खगड़िया बोर्ड की साधारण बैठक श्रीमती सीता कुमारी, नगर सभापति, नगर परिषद खगड़िया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का प्रारंभ गत बैठक की समीक्षा एवं सम्पुष्टि के साथ हुआ। नगर क्षेत्र में नल जल योजना के तहत लंबित कार्यो एवं नल जल योजना पाईपलाईन बिछाने में कटिंग किये गये सड़क की मरम्मति का कार्य अविलंब करने का निर्देश दिया गया नहीं करने वाले संवेदकों पर विभागीय निदेश के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
विभाग को दी गयी थी जानकारी
साथ ही शहरी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था की दयनीय स्थिति पर चर्चा हुई। बायपास रोड, राजेन्द्र चैक से बखरी बस स्टैण्ड तक स्ट्रीट लाईट का मामला बोर्ड के सदस्यों द्वारा उठाया गया। माननीय सभापति श्रीमती सीता कुमारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय, खगड़िया की अध्यक्षता में दिनांक 11.05.2021 को गुगल मीट द्वारा आयोजित बैठक में स्टेशन रोड एवं स्ट्रीट लाईट का मामला उनके द्वारा उठाया गया था । इस आलोक में जिलाधिकारी महोदय खगड़िया द्वारा माननीय सभापति को अवगत कराया गया कि इस संबंध में पत्रांक 1516 दिनांक 03.06.2021 द्वारा संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है।
राजेन्द्र चैक से बखरी बस स्टैण्ड तक सड़क की स्थिति दयनीय
माननीय प्रभारी मंत्री श्री मदन सहनी की अध्यक्षता में गुगल मीट के द्वारा वर्चुअल माध्यम से की गई समीक्षा बैठक में भी माननीय सभापति के द्वारा राजेन्द्र चैक से बखरी बस स्टैण्ड तक की सड़क की स्थिति बरसात के दिनों में काफी दयनीय हो जाती है, इस पर अविलंब कार्य कराने की जरूरत है। इस विषय पर जिलाधिकारी महोदय खगड़िया द्वारा बताया गया कि संबंधित सड़क नगर परिषद खगड़िया से पथ निर्माण विभाग को स्थान्तरित किया गया है एवं इस संबंध में विभाग से पत्राचार भी किया गया है।
कंपनी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
विभागीय आदेश प्राप्त होने के उपरांत सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर दी जायेगी। शहर में प्रकाश व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में ईईएसएल कंपनी द्वारा नगर परिषद से लाइट लगाने को लेकर दो वर्ष से अधिक समय एकरारनामा का हो गया है। फिर भी अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाये जाने को लेकर सभी ई ई एस एल कम्पनी पर सभी पार्षद काफी आक्रोशित थे। शहर में स्ट्रीट लाईट नहीं लगाये जाने के कारण कंपनी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है।
नाला को छोड़ा अधूरा
बैठक में इस आशय की जानकारी कंपनी एवं नगर विकास एवं आवास विभाग पटना को भेजने निर्णय लिया गया। मेन रोड में सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने के कारण संबंधित संवेदक पर नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एस डी ओ रोड चौक से बखरी बस स्टैण्ड तक जो बड़ा नाला बनाया गया है। नाला को अधूरा ही छोड़ दिया गया है इस नाला को ससमय निर्माण कार्य पूरा नहीं किये जाने के कारण संवेदक के विरूद्ध भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। सम्राट अशोक भवन के निर्माण कार्य में भी संवेदक द्वारा शिथिलता बरती जा रही है उक्त संवेदक पर भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
वही बैठक में आवास योजना की समीक्षा की गई। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आमलोगों को सर्वे की जानकारी देने का निर्णय लिया गया। साथ ही आवास योजना के भुगतान को लेकर प्रत्येक बुधवार को जिओ टैग करने एवं प्रत्येक सोमवार को लाभुक को भुगतान करने के संबंध में निर्णय लिया गया।
जेo एनo केo टीo स्टेडियम होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, ने बताया कि शहर के जे0एन0के0टी स्टेडियम को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। आमलोगों को घुमने, व्यायाम करने से संबंधित आधुनिक यंत्रों से लैस किया जायेगा। के0एन0क्लब में सुविधाओं में बढ़ोतरी करने यथा-मैरेज हाॅल एवं अन्य कार्य प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही स्टेशन रोड नगर परिषद खगड़िया से पथ निर्माण विभाग को स्थान्तरित किये जाने के बावजूद आमलोगों की कठिनाईयों को देखते हुए सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को मरम्मति करने को लेकर हरसंभव प्रयास करेगी और जल्द सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर एवं मिलकर बात करेगें।
कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर एम्बुलेंस सेवा का प्रारंभ शीघ्र ही किया जाना है। इससे सदर अस्पताल पर निर्भरता थोड़ी कम की जा सकेगी।