Big Bharat-Hindi News

बिहार में 24 घंटे में आये कोरोना के रेकॉर्डतोड़ मामले, पटना जिले में आंकड़ा बेहद डराने वाला

पटना: बिहार के पटना जिला में कोरोना कोहराम मचा रहा है। पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 3665 कोरोना मरीज की पहचान की गयी। यह आंकड़ा बहुत ही डराने वाला है। पुरे राज्य की बात करे तो कुल 15126 नए एक्टिव केस मिले है। जो की बिहार में 15% का आंकड़ा भी पार हो गया है।

बिहार में कुल 1 लाख 5 हजार 24 नए सेम्पल की जाँच की गयी जिसमे 15 हजार 126 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले है, जहाँ बिहार की राजधानी पटना में सबसे अधिक 3 हजार 665 नए मामले आये है। जो अब तक का सबसे अधिक बताया जा रहा है।  वही इसके अलावा अन्य जिलों में एक्टिव केस ज्यादा मिले है ।

यह भी पढ़े: बिहार में 636 करोड़ रुपये के विधायक फंड पर सियासत तेज, विपक्ष ने उठाये सवाल ,तेजस्वी ने लिखा सीएम को पत्र

अन्य जिलों में जैसे भागलपुर में 503, गया में 752, मुजफ्फरपुर में 736, नालन्दा में 535 और पश्चिमी चंपारण में 533 नए संक्रमित मिले हैं. साथ ही अररिया में 251, अरवल में 195, औरंगाबाद में 399, बांका में 125, बेगूसराय में 490, भोजपुर में 172, बक्सर में 269, दरभंगा में 176, पूर्वी चंपारण में 236,गोपालगंज में 315, जमूई में 376, जहानाबाद में 150 और कटिहार में 326 मरीजों की पहचान की गई है।

वहीं, खगड़िया में 209, किशनगंज में 124,लखीसराय में 108, मधेपुरा में 233, मधुबनी में 409,मुंगेर में 448, नवादा में 229, पूर्णिया में 375, रोहतास में 156, सहरसा में 360, समस्तीपुर में 422, सारण में 441, शेखपुरा में 155, शिवहर में 109, सीतामढ़ी में 141, सीवान में 277, सुपौल में 300 और वैशाली में 307 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़े:खगड़िया में ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु जिला पदाधिकारी को भेजा गया पत्र, कहा -प्रस्ताव तैयार कर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया को भेजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *