कोरोना का कहर: नितीश सरकार पर लॉकडाउन का दबाब, IMA ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की
पटना: कोरोना की दूसरी लहर से पुरे देश में त्राहिमाम मचा हुआ है । बिहार में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस महामारी मरने वाले लोगो की आंकड़े बहते जा रहे है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईएमए ने सरकार से 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग की है।
दरअसल बिहार के पांच प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से उन्होंने बातचीत की। जिसके बाद सभी ने एक ही सुर आलापते हुए लॉकडाउन की मांग कर दी । उन्होंने कहा कि पूरे देश में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने की जरूरत है। IMA के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अजय कुमार ने कहा है कि आज से सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी गोलबंद होकर सरकार पर लॉक डाउन लगाने का दवाब बनाएंगे। क्योंकि अगर लॉक डाउन नहीं लगा तो हालात और भयावह हो सकती है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने रविवार को पटना एम्स के निदेशक डॉ. पी.के.सिंह, IGIMS- पटना के निदेशक डॉ.एन.आर. विश्वास, PMCH के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी, NMCH के अधीक्षक डॉ. बिनोद कुमार सिंह और नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के अधीक्षक डॉ. उदय कुमार से कोरोना संक्रमण को लेकर बातचीत की।
बिहार के इन पांच प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से उन्होंने बातचीत की। जिसमें सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एक स्वर में राज्य में लॉकडाउन लगाने की बात कही । जिसके बाद आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तुरंत लॉकडाउन लगाने की मांग सरकार से की है।