लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग का असर, तेज प्रताप ने लिया पीएमसीएच का जायजा, कहा- सरकार की नाकामियों के कारण PMCH का बुरा हाल
पटना : कल की वर्चुअल बैठक के बाद पूरा लालू परिवार और तमाम नेता मोर्चे पर निकल चुके है। आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पीएमसीएच पहुंचे। जहाँ उन्होंने अस्प्ताल का जायजा लिया और पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो रही समस्याओं को सुना और परिजनों को हर संभव मदद की बात कही। आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने इस दौरान लालू रसोई के माध्यम से मरीज के परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया।
यह भी पढ़े: छपरा एम्बुलेंस प्रकरण का मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट , राजीव प्रताप रूडी और DM के खिलाफ FIR की मांग
दिख रही है सरकार की नाकामी
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला। तेज प्रताप ने कहा की वॉर्डल के बेस्ट अस्पताल में पीएमसीएच का नाम आता है लेकिन आज स्थिति बहुत ही ख़राब हो गयी है । पीएमसीएच की ऐसी स्थिति से सरकार की नाकामी दिख रही है । जिसकी पैरवी और पहुंच है उसे अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड आसानी से मिल जाता है लेकिन जो गरीब गुरबा है उन्हें यह नसीब नहीं हो पा रही है। पीएमसीएच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का खास हॉस्पिटल है जिसकी स्थिति बद से बदत्तर हैं।
आगे तेज प्रताप ने कहा कि वे जब अस्पताल पहुंचे तो सिविल सर्जन गायब थे। चारों ओर कचरा फेंका हुआ था। हमकों नहीं लगता कि इस सरकार से इस अस्पताल का उद्धार होगा। प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों को पीटे जाने के मामले पर तेजप्रताप ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।
वर्चुअल बैठक का असर
गौरतलब है कि 9 मई को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजद की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए। इस बैठक में बिहार में सभी आरजेडी विधायक, विधान पार्षदों को इस कोरोना कल में जनता की सेवा करने का निर्देश दिया गया था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि “”कोरोना काल में लाखों-लाख लोगों की मृत्यु हुई है। चारों तरफ इसी को लेकर तबाही मची हुई है। ऐसे समय में आपका फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र में जाकर अपनी जनता की सेवा करें। सेवा के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करें। जिसके बाद आज सोमवार को आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने पीएमसीएच के हालात का जायजा लिया और मरीज के परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया।