Big Bharat-Hindi News

बिहार : पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला, पंचायत चुनाव 15 दिनों के लिए की गयी स्थगित

पटना:  बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर  एक बड़ी खबर सामने  आ रही है। इलेक्शन कमीशन की ओर से पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी  जानकारी दी गई है। दरअसल बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को संज्ञान में लेते हुए  पंचायत चुनाव को टाल दिया गया है।  साथ ही चुनाव आयोग ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर दी गई है।

यह भी पढ़े: IPL-2021 CSK  vs  KKR : चेन्नई और कोलकाता के बिच मुकाबले में कौन पड़ेगा किसपर भारी, क्या पिछले बार की तरह धोनी के धुरंदर दिखाएंगे कमाल?

राज्य  निर्वाचन आयोग   के तहत इस मामले पर 15 दिन बाद बैठक कर समीक्षा   की जाएगी।  उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा। आयोग ने जानकारी देते हुए कहा  है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है।

15 दिनों के बाद लिया जायेगा फैसला

गौरतलब हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव समेत अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित हैं। आपको बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। बिहार में भी इसका प्रकोप जारी है। बिहार में भी पंचायत चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। जून में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव कराना इस समय मुश्किल लग रहा था। जिसे अब टाल दिया गया है। अब 15 दिनों के  बाद ही इसपर आगे का फैसला होगा।

यह भी पढ़े:सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में की याचिका दायर , बेटे की मौत पर बन रही फिल्म पर रोक लगाने को कहा

बता दे इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र लिख कर  बताया था कि 22, 23 और 24 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अधिकारियों को पंचायत चुनाव के बाबत ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन दी जाएगी। ऐसे में आयोग ने निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी से प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने की अपील की गई थी। लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा  ट्रेनिंग भी स्थगित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *