सुशील मोदी के फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वालो के खिलाफ FIR , 25 लोगो पर की गयी FIR
पटना: बिहार में सोसल मिडिया पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के बयान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना लोगो को महंगा पड़ गया। सुशील मोदी के खिलाफ सोसल मिडिया पर गाली गलौज करने वालो पर FIR दर्ज किया गया है। छपरा के नगर थाने में इस बाबत FIR दर्ज करा दी गयी है। कुल 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कहा गया है कि ये वो लोग हैं जो लगातार सुशील मोदी को सोशल मीडिया पर भद्दी भद्दी गालियां औऱ धमकी दे रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने किया FIR
दरअसल इस मामले पर FIR बीजेपी के नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने दर्ज करायी है। उनकी शिकायत पर छपरा नगर थाने में कांड संख्या-281/21 दर्ज कर ली गयी है। राणा यशंवत प्रताप सिंह खुद को बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बता रहे हैं। अपने FIR में उन्होंने कहा है कि सुशील कुमार मोदी बीजेपी के वरीय नेता औऱ सांसद हैं. उनके खिलाफ लगातार अभद्र औऱ अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है, जो अपराध है।
25 लोग को अभियुक्त बनाया गया
एफआईआर में कहा गया है कि सुशील मोदी के हर सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। FIR में वीरेंद्र कुमार यादव, रंजन यादव, अमन खान, अमोद कुमार यादव, कृष्णा यादव समेत कुल 25 लोगों को अभियुक्त बनाया है। उनके खिलाफ आईटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है।
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पहले ही इस बाबत निर्देश जारी कर रखा है कि सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों औऱ अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे। बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध ब्यूरो के एडीजी ने सारे एसपी को पत्र जारी कर दिया गया है । लिहाजा छपरा में दर्ज हुए मामले में आऱोपितों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।