बिहार में नितीश कैबिनेट के बैठक में 17 एजेंडो पर लगी मुहर, स्कूलों में 45 हजार 852 शिक्षकों के पद सृजन पर भी लगी मुहर
पटना: मंगलवार शाम को चार देशरत्न स्थित संवाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई। इस बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। मंत्रिपरिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। गृह विभाग के आरक्षी शाखा में बिहार राज्य औधोगिक सुरक्षा बटालियन में सृजत पदों के पूर्णनमांकन की स्वीकृति दी गयी। कैबिनेट ने पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर और हाजीपुर जेल के लिए जैमर लगाने के मकसद से 19 करोड़ 52 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
प्रार्थमिक शिक्षक और प्रधानाध्यापक की होगी नियुक्ति
इसके अलावा बिहार में बीपीएस सी के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टरों की सीधी नियुक्ति की जाएगी । कुल मिलाकर 45,852 नियुक्ति होगी, इनमें 40 हजार 518 पद प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की जबकि 5 हजार 334 प्रधानाध्यापक के पद उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के होंगे।
बता दे सरकार ने बिहार कैबिनेट की पिछली बैठक में ही राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली -2021 को मंजूरी दी थी। वहीं, बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली- 2021 की भी स्वीकृति दी थी।
प्रत्येक वार्ड में लगेंगे 10 सोलर स्ट्रीट
वही बैठक में बिहार में ऑनलाइन सेवा अंतर्गत एमपी के कार्यान्वयन के लिए 711 ईटीएस मशीन खरीदने के मकसद से 42 करोड़ 66 लाख रुपये की स्वीकृति भी दी है। जिसमे 534 अंचल 101 अनुमंडल और 38 जिले शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को भी मंत्री परिषद ने आज अपनी स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। बिहार में कुल 114667 वार्ड हैं और इस तरह इस पर 3512 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित अभी तक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र इसी विश्वविद्यालय के अधीन होंगे, और इनसे क्षणिक केंद्रों के डायरेक्टर को अभियान के नाम से जाना जाएगा। कैबिनेट ने इसपर सहमति दे दी है।