राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में मिलन समारोह का हुआ आयोजन, कई नेताओ और कार्यकर्ताओ ने लिया पार्टी मजबूत करने का संकल्प

पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में तेजस्वी यादव ने खगड़िया राजद पार्टी को मजबूत करने के लिए सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस समारोह में तेजस्वी के साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य मंत्रीगण सम्मलित रहे।
इस मिलन समारोह के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलाई गई। जिसमें खगड़िया नगर परिषद् के मनोहर कुमार यादव श्रीमती सीता कुमारी, मोतिहारी से पूर्व मंत्री भोला राम तूफ़ानी जी की बेटी शशि कला और बक्सर से चैतन्य सिंह अपने समर्थकों सहित पार्टी में सम्मिलित हुए। साथ ही कई नेताओं और कार्यकर्ताओ ने पार्टी को मजबूत करने का प्रण लेते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की।