Big Bharat-Hindi News

खगड़िया जिले में दो महिला बज्रपात की चपेट में आयी, दोनों महिलाओ की हुई मौत

खगड़िया:  प्रकृति के आगे किसी की जोड़ नहीं चलता।  खगड़िया  जिले में  आसमानी बिजली के चपेट में आने से दो महिला की हुई मौत का मामला सामने आया है।  बज्रपात की चपेट में आने से दोनों महिला की मौत हो गयी। जिससे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । बताया जा रहा है की घास लेकर घर आने के दौरान हादसा हुआ।

यह भी पढ़े: GST काउन्सिल के बैठक में तारकिशोर प्रसाद हुए शामिल, दवाइयां और चिकित्सीय उपकरण पर GST माफ़, अब ये सब मिलेंगे सस्ते

दरअसल जिले के दो अलग -अलग थाना इलाके में बज्रपात की चपेट में आने से दो महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनो हादसे का तब शिकार हुई जब वह खेत से घास लेकर अपने घर को लौट  रही थी। इनसब के बीच घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दे की कल दोपहर से ही जिले में वारिश. रुक-रुक हो रही थी । मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद  महिला खेत से घास लेकर लौट रही थी की अचानक बज्रपात की चपेट में आ गयी। और दोनों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़े: मतस्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी उर्फ मुन्ना का श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *