बिहार में मेडिकल छात्र की कोरोना से मौत, वैक्सीन की ली थी पहली डोज़,पटना से बेगूसराय तक मचा हड़कंप
बेगूसराय: बिहार में मेडिकल छात्र की मौत हो गयी है। मौत की वजह कोरोना बताई गयी है। पटना के एन एम सी एच का छात्र शुभेंदू कोरोना की चपेट में आ गया था । बताया जा रहा है की पटना में शुभेंदु की तबियत ख़राब हो गयी थी जिसके बाद वो अपने घर बेगूसराय में भगवनपुर प्रखंड के दहिया गांव चला गया । वही निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
शुभेंदु ने कोरोना वेक्सीन का पहला डोज़ लिया था
वही एन एम सी एच में शुभेंदु के संपर्क में आने से 8 और छात्र कोरोना पॉज़िटिव हो गए है । उन सभी को क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए है। बता दे की पिछले महीने फ़रवरी के पहले सप्ताह में शुभेंदु ने कोरोना वेक्सीन का पहला डोज़ लिया था। हालाँकि दूसरा डोज़ नहीं लिया था क्योकि 28 दिन के बाद दूसरा डोज़ लेना था। लेकिन इससे पहले ही वायरल इंफेकसन होने के कारण शुभेंदु ने 24 फरवरी को NMCH में कोविद -19 के लिए टेस्ट करवाया और तुरंत अपने गृह जिला बेगूसराय के लिए रवाना हो गए।
जहाँ उन्हें शुरू में ऑक्सीजन सहायता पर रखा गया था और बाद में जीडी कॉलेज के पास एक निजी स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति बहुत जल्दी बिगड़ गई और सोमवार को रात लगभग 10.30 बजे अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन उनकी मृत्यु हो गई। । वही स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है ।
यह भी पढ़े: बिहार: एलजेपी नेता चिराग पासवान को झटके पर झटका , अब जेडीयू के बाद बीजेपी ने दिया बड़ा झटका
इस खबर के बाद पटना के एन एम सी एच में छात्रों का रेंडम टेस्ट कराया जा रहा है । साथ ही जो पॉजिटिव मिले है उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। मेडिकल छात्र की मौत को लेकर पटना से लेकर बेगूसराय तक हड़कंप मचा हुआ है। शुभेंदु के घरवालों में 11 लोगो का भी कोरोना जाँच करवाया गया है। स्वास्थय विभाग इस पुरे मामले पर नज़र बनाये हुए है।