जदयू विधायक गोपाल मंडल की शर्मनाक हरकत पर पप्पू यादव, नितीश पर जमकर बोले: कहा -बिहार को कलंकित करने का हक किसने दिया है? क्या आपने?
पटना: भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल शर्मनाक हरकतों की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल पटना से दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में JDU विधायक ने ऐसी हरकत की है कि उसके कारण भारी बवाल मच गया। इस ट्रेन से सफर कर रहे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गंजी और अंडरवियर में घूम रहे थे। गोपाल मंडल की इस हरकत पर ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे पैसेंजर ने एतराज जताया तो वह गाली-गलौज पर उतर आए।
वही जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की वायरल फोटो के बाद जाप सुप्रीमो यादव ने ट्वीट कर खूब तंज कसा है। उन्होंने मानसिक इलाज कराने की बात तक कह डाली। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की वायरल फोटो के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश से विधायक का इलाज कराने की बात कही है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि माननीय CM नीतीश जी, अपने इस 8PM मेटेरियल विधायक का इलाज कराइये। किसी मानसिक आरोग्यशाला में डाल दीजिए। इन्हें अपनी बेहूदगी से बिहार को कलंकित करने का हक किसने दिया है? क्या आपने?
माननीय CM नीतीश जी,
अपने इस 8PM मेटेरियल विधायक का इलाज कराइये। किसी मानसिक आरोग्यशाला में डाल दीजिए।
इन्हें अपनी बेहूदगी से बिहार को कलंकित करने का हक किसने दिया है? क्या आपने? pic.twitter.com/l80V5rRpiz
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 3, 2021
आपको बता दें की गुरुवार की रात नई पटना-नई दिल्ली नई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सिर्फ अंडरगारमेंटस पहन कोच के कंपार्टमेंट में घूमते देखा गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ट्रेन की इस फोटो के साथ साथ उनपर हंगामा और मारपीट का आरोप भी लग रहा है। जदयू विधायक की इस हरकत को देखकर ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर उन्हें गालियां भी दी। उन्होंने चलती ट्रेन में कोच के अंदर खूब हंगामा किया।