Big Bharat-Hindi News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना हुआ साकार, पटना का पहला अंडरपास हुआ चालू

पटना: राजधानी पटना में बन रही शानदार सड़क परियोजना लोहिया पथचक्र के पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। आपको बता दूं कि पटना में ट्रैफिक को लेकर अलग-अलग सड़क निर्माण किया जा रहा है कि पटना में जाम न लगे इसके कारण पटना वासी और अलग जिलों के आने जाने वाले को असुविधा ना हो।

यह  भी पढ़े :  इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार की शिक्षकों को अब अंग्रेजी बोलना लिखना सिखाया जाएगा

बताया जा रहा है कि लोहिया पथचक्र करके पहले फेस के बनने के बाद अब पटना के सर्कुलर रोड अंडरपास से पटना एयरपोर्ट के साथ-साथ सीएम हाउस, राजभवन और सचिवालय के वाहन सीधे बेली रोड जा सकेंगे। और जानकारी के अनुसार सोमवार से इस पर गाडी भी चलने लगेगा।

हड़ताली मोड़ अंडरपास का काम जल्द होगा पूरा।

बता दें कि फेज टू के तहत हड़ताली मोड़ अंडरपास बनाने का काम तेज हो गया है। यह अंडरपास दारोगा रायपथ से बोरिंग कैनाल रोड को जोड़ेगा। इसका डिजायन आईआईटी रूड़की के इंजीनियरों ने तैयार किया है। इससे हड़ताली मोड़ और बोरिंग रोड पर होने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़े: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से शराबबंदी पर समीक्षा बैठक करने से कुछ देर पहले तंज कसते हुए पूछे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *