बिहार में लॉकडाउन हुआ समाप्त लेकिन नाइट कर्फ्यू रहेगी जारी, जानिये सरकार की नयी गाइडलाइन
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने पर लॉकडाउन समाप्त करने की घोषणा हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। वही मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने लॉकडाउन ख़तम करते हुए नाइट कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया है।
मुख्य्मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है -“लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी।
लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 8, 2021
यह भी पढ़े: JPSC को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, झारखण्ड हाईकोर्ट ने JPSC परीक्षा का रिजल्ट किया रद्द
बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया में अब सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेगी। सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी दुकानें अब एकदिन बीच कर खोली जा सकती हैं। संबंधित जिले के डीएम इस संबंध में आदेश जारी करेंगे कि कौन सी दुकानें किस दिन खुलेंगी।
सरकार द्वारा जारी किये गए अन्य गाइडलाइन
- निजी वाहन के परिचालन तथा पैदल आवागमन पर रोक समाप्त की गई है।
- स्कूल कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
- रेस्टोरेंट सिर्फ होम डेलिवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोले जांयेंगे।
- सार्वजनिक परिवहन में 50% यात्री ही बैठ सकेंगे।
- सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए बंद रहेंगे।
- सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी।
शादी समारोह में अधिकतम 20 व्यक्ति की उपस्थिति के साथ ही आयोजित किए जा सकेंगे किंतु उनमें डीजे एवं बारात और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। - सभी स्कूल/ कॉलेज/ कोचिंग संस्थान /ट्रेनिंग एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जायेगी। ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की जा सकेगी
सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए इस व्यवस्था को लागू किया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अभी भी भीड़ से बचने की जरूरत है।