Big Bharat-Hindi News

पटना: बिहटा में लुटेरे को पीछा करने के दौरान पुलिस की वैन आपस में टकराई, 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है । लुटेरों को पकड़ने के लिए  पीछा कर रहे  पुलिस के वैन आपस में टकरा गयी। जिससे बड़ा हादसा जो गया। इस हादसे में पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक्सीडेंट में थानेदार और चार पुलिसवालों को गंभीर चोटे आई हैं। सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक लुटेरे का कर रहे थे पीछा

दरअसल बिहटा में ट्रक लुटेरे का पीछा करने के दौरान पुलिस की दो वाहन आपस में टकराई, थानाअध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, लूटरे मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अन्य पुलिस गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह, उनका गाड़ी चालाक संजीत कुमार सहित घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े: सीएम नितीश के बयान पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया पलटवार, कहा – जमीन नालंदा या कैमूर से नहीं , पटना में ही व्यवस्था करनी होगी।

जिप्सी का बैलेंस बिगड़ा

बताया जा रहा है कि बिहटा थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी भाग रहे हैं. सूचना के आधार पर बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज अपने दल बल के साथ अपराधी का पीछा करने निकल गये। पीछा करने के दौरान जिनपुरा मोड़ के पास बिहटा थाना की जिप्सी सहित दो वाहनों का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि पीछा करने के दौरान अचानक जिप्सी का बैलेंस गड़बड़ा गया।  जिससे जिप्सी और बोलेरो दुर्घटना का शिकार हुआ। दुर्घटना में थानाध्यक्ष के हाथ में गंभीर चोट आई हैं। सभी घायलों को निजी नर्सिंग होम में एडमिट किय गया है।

यह भी पढ़े: बिहार: मुख्यमंत्री ने बी०एन०आर० टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, राजद पार्टी के लिए जमीन देने के सवाल पर भड़क उठे

वही घटना की सूचना मिलने के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा एव दानापुर डीएसपी संतोष कुमार बिहटा थाना पहुंचे और घायल थानाअध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों से मिलकर हालचाल का जायजा लिया। फिलहाल इस मामले पर पुलिस अधिकारी कुछ बताने से कतरा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *