Big Bharat-Hindi News

पटना: युवक ने की हाथ के नसों को काटकर प्यार में की ख़ुदकुशी की कोशिश, बाल बाल बचा युवक

पटना:  बाकरगंज बाजार से प्यार में प्रेमिका से धोखा  खाये युवक की ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है। युवक ने अपने हाथ के नशो को कई बार काटा। खून से हाथ लथपथ युवक बेहोश पड़ा था तभी उसके दोस्त ने आनन फानन में नजदीक के क्लिनिक में ले जाकर उसका मरहमपट्टी कराया। फिलहाल युवक होश में है और ठीक है।

यह भी पढ़े: Bihar News: गोपालगंज से आया रिश्तो को शर्मशार करने का मामला , शादी के चार दिन के बाद अपने ही भांजे के साथ मामी हुई फरार

दरअसल यह मामला पटना के बाकरगंज बाजार का है।  उस युवक (संजय शर्मा) के मुताबिक प्रेमिका जो पहले तक साथ जीने मरने के कसमे खाती थी अब वही उसे अनदेखा करने लगी है। उसके फ़ोन का जवाब नहीं दे रही है। जिसके कारण  वह युवक कई दिनों से डेप्रेसन से गुजर रहा था।

यह भी पढ़े: बिहार: बिहार पुलिस की परीक्षा देकर आ रही युवती के साथ दरिंदगी, टेम्पो में दुष्कर्म करने के बाद तेज़ाब डालकर की हत्या

वही युवक के दोस्तों ने बताया की इस कारण से हमलोग इसे अकेला छोड़ नहीं रहे थे लेकिन आज अचानक कुछ देर बाजार किया चला गया इसने अकेले में अपने हाथ के नसों को काट लिया। कुछ देर बाद मै लौटा तो देखा विस्तर पर संजय बेहोस पड़ा है और हाथ से खून बह रहा है। तभी मैंने मदद के लिए चिल्लाया और स्थानीय लोगो की मदद से पास के क्लिनिक में लेकर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *