बिहार में पेट्रोल डीजल के बाद आसमान छूती सरसो तेल की कीमत , राजधानी पटना में पहुंची 200 रुपये प्रति लीटर
पटना: बिहार में जहाँ एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान है वही अब बढ़ती महंगाई भी लोगो के लिए सरदर्द बन गया है। बता दे पहले से ही पेट्रोल-डीजल के दाम में आई तेजी से परेशान बिहार के लोगों को अब सरसों तेल की चढ़ती कीमतों ने परेशान कर दिया है। बिहार में सरसो तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजधानी पटना में तो सरसों तेल की क़ीमत 200 को पार कर गई है।
आसमान छू रही तेल की कीमत
बता दे कोरोना लॉकडाउन के बीच पिछले साल भी सरसों तेल की कीमत 120 से 125 रुपए लीटर थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने इस जरूरी घरेलू सामान के दाम आसमान पर पहुंचा दिए हैं।
राजधानी पटना के बाजार में सरसों तेल के अलग-अलग ब्रांड की कीमतों पर गौर करें तो आप हैरान रह जाएंगे।
पटना के बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाले इंजन छाप सरसों तेल अभी 220 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं स्कूटर ब्रांड तेल की कीमत 170 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा धारा ब्रांड ऑयल 195 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है. बाज़ार में खुला और कोल्हू का पेराई वाला तेल भी बिक रहा है, जिसकी कीमतें भी 175 से 200 से ऊपर है।
उत्पादन से ज्यादा खपत
बताया जा रहा है कि बिहार में सरसो तेल की बढ़ी कीमत का मुख्य वजह है उम्मीद के मुताबिक पिछले साल सरसों का उत्पादन नहीं होना और खपत का बढ़ना, जिसके कारण तेल के दाम में आग लगी हुई है। देश के कई राज्यों में कोरोना लॉकडाउन की वजह से बिहार में खपत के मुताबिक सरसों तेल की सप्लाई भी नहीं हो रही है, इसके कारण भी रसोई की इस सबसे जरूरी चीज के दाम आसमान छूने लगे हैं।
यह भी पढ़े:सीएम नितीश को टैग करके युवक ने की हैरान करने वाली मांग , लोग खूब ले रहे युवक के इस ट्वीट पर चुटकी
सरकार नियंत्रित करने में जुटी
बिहार की खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह भी जानकारी ले रही है कि सरसों तेल के दाम बढ़ने की वजह क्या है। उन्होंने कहा कि सरकार इसका पता लगा रही है। अगर सरसों तेल की कालाबाजारी का मामला सामने आया, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.।सरकार जल्द से जल्द सरसों तेल की कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी है।