Big Bharat-Hindi News

सीतामढ़ी: शराब तस्करो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में सब- इंस्पेक्टर की मौत, 1 चौकीदार घायल

सीतामढ़ी: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराबो की तस्करी बढ़ चढ़ कर हो रही है । जो सरकार और पुलिस प्रसाशन के लिए सरदर्द बन चुकी है।   राज्य में शराबबंदी का माखौल खुलेआम उड़ाया जा रहा है. हालात यह है कि शराब के तस्करों का दबदबा इस कदर हावी हो गया है कि  वे सरकार और पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे है . इसी दौरान आज सीतामढ़ी में शराब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ जमकर मुठभेड़ हुई।

यह भी पढ़े: सीतामढ़ी: शराब तस्करो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में सब- इंस्पेक्टर की मौत, 1 चौकीदार घायल

वही इस मुठभेड़ में अब तक दो लोगों की जान चली गई है,  और चौकीदार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जबकि  मरने वालों में एक सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम हैं तो  दूसरा तस्कर रंजन सिंह है जो मुठभेड़ में मारा गया है।

मुठभेड़ में दिनेश राम चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी

जानकारी के मुताबिक, आज 10 बजे मेजरगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप कोआरी गांव में उतारा गया है। सूचना के बाद पुलिस टीम कोआरी गांव तस्कर रंजन सिंह के ठिकाने पर पहुंची जहां पुलिस को देख फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी इसी दौरान एक सबइंस्पेक्टर दिनेश राम चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी।

वही आनन-फानन में घटना स्थल से अस्पताल लाते समय रास्ते में ही सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम की मौत हो गई। बताया जा रहा है  सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम मोतिहारी के लखोरा थाना क्षेत्र के ससौला गांव निवासी थे। वही चौकीदार लालबाबू पासवान निजिनर्सिंग होम में इलाजरत है जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़े: बिहार: सिवान में एक साथ लगभग 200 लोग बीमार , डीएम ने दिया जाँच का आदेश ,जाने क्या है पूरा मामला

इस घटना पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा । विपक्ष पूछ रहा बिहार में कानून व्यवस्था कहाँ है ? विपक्ष का कहना है सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है शराब तो आ ही रहा है। जबकि सरकार पक्ष का कहना है इसकी जाँच की जा रही है निश्चित रूप से पुलिस प्रसाशन कड़ी कार्रवाई करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *