यहां इतने मर्द लोग काहे हैं, हमको ऐसी मर्दाना सरकार का मुख्यमंत्री क्यों बना दिए, महारानी फिल्म धमाकेदार डायलॉग के साथ हो रही रिलीज,
बॉलीवुड: लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है तो सिनेमाघरों के बंद होने के कारण कई की रिलीज टल चुकी है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी कारगर साबित हो रहे हैं। इस हफ्ते लाइन में एक और धमाकेदार सीरीज है जो शुक्रवार ही रिलीज होने जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज “महारानी” की।
डायलॉग धमाकेदार
महारानी फिल्म के दृश्य और डायलॉग खुद ब खुद बताते हैं कि फिल्म किससे प्रेरित है। इसके डायलॉग से ही पता चलता है की इस सीरीज में किसके जीवन की झलक दिखती है। डाइलोग में कहा गया है कि ‘यहां इतने मर्द लोग काहे हैं, हमको ऐसी मर्दाना सरकार का मुख्यमंत्री क्यों बना दिए…। वही दूसरा डायलॉग है ‘हमसे 50 लीटर दूध दुहवा लो…500 गोबर का गोइंठा बनवा लो…पर एक दिन में इतनी फाइल पर अंगूठा लगाना, ना हमसे नहीं हो पाएगा।’ ‘महारानी’ वेब सीरीज का यह डायलॉग बिहार की सियासी हलकों में हंगामा मचाने के लिए काफी है।
यह भी पढ़े: बरेली में एक युवक के हाथो और पैरो में ठोकी कील, लगाया पुलिस पर आरोप, जानिए पूरी घटना
राबड़ी देवी पर आधारित फिल्म
बता दे महारानी’ वेब सिरीज में बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का छाप दिखता है। राबड़ी देवी के पति लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के मामले में फंसने के बाद सीधे राज्य के सीएम के पद की बागडोर मिली थी। पहली बार कोई औरत सीएम बनी है, स्वागत तो करना पड़ेगा…। पटना का सचिवालय और बिहार विधानसभा का भवन, मुख्यमंत्री निवास की हलचल…। ये सब कुछ वेब सिरीज ‘महारानी’ की स्ट्रीमिंग में देखने को मिला।
मुख्य पात्र
‘महारानी’ सुभाष कपूर द्वारा रचित फिल्म है और कारण शर्मा ने इसका निर्देशन किया है। ये सीरीज एक पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड है। इस वेब सीरीज में सोहम शाह एक पॉलिटिशियन की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सोहम के अपोजिट हुमा कुरैशी मेन लीड में हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि वेब सीरीज ‘महारानी’ में सोहम शाह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के रूप में नजर आएंगे, वहीं हुमा कुरैशी लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
सोनी लिव पर होगी रिलीज
वेब सीरीज ‘महारानी’ 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसका प्रसारण शुक्रवार यानी 28 मई को सोनी लिव (Sony Liv) एप पर किया जाएगा। जिसके लिए पहले आपको एप पर लॉग-इन करना होगा, उसके बाद ही आप इस सीरीज का लुत्फ उठा सकेंगे। यह वेब सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री (राबड़ी देवी) के जीवन को दर्शाती है।