Big Bharat-Hindi News

बजट 2022: बजट से कौन सी उम्मीदे हुई पूरी और कौन सी रही अधूरी, आम आदमी कितने खुश, आइये जानते है कुछ ख़ास

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को 11 बजे अपना चौथा बजट पेश की।  इस बजट से आम आदमी को निराशा हाथ लगी।  उम्मीद थी कि महामारी के बाद सरकार आम आदमी की कमाई को बचाने का इंतजाम करेगी। हालांकि जब बजट पढ़ा गया, तो उसमें लोगों की जेब से सीधे जुड़े इनकम टैक्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से आपकी कौन-सी उम्मीदें पूरी हुईं और कौन-सी अधूरी रह गईं। आइए इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गौर करते हैं।

इंकमटेक्स

  • ITR की गड़बड़ी 2 साल के भीतर सुधार सकेंगे
  • टैक्स फ्री इनकम का दायरा नहीं बढ़ाया गया
  • अघोषित आय पर SET OFF खत्म किया गया

स्वास्थ्य

  • कोरोना में मेंटल हेल्थ पर असर पर फोकस
  • टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम से इसमें मदद मिलेगी
  • नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन लॉन्च होगा

रोजगार

  • 5 साल में 60 लाख नौकरियां जनरेट होगी
  • 14 क्षेत्रों से शुरू हुई PLI स्कीम बढ़ेगी
  • PLI से 30 लाख करोड़ के उत्पादन की संभावना

एजुकेशन

  • एक क्लास-एक टीवी चैनल के 12 से बढ़कर 200 चैनल
  • व्यावसायिक शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी बनेगी
  • 2 लाख आंगनवाड़ियों में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा

महिलाओं के लिए खास

  • पॉलिश किए गए हीरे सस्ते किए
  • रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया गया
  • मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण के लिए किया जायेगा काम

आम आदमी के लिए क्या कुछ

  • गरीबों के लिए 48000 करोड़ से 80 लाख घर बनेंगे
  • शहरी इलाकों में PM आवास योजना को बढ़ावा
  • 1.5 लाख डाकघरों में कोर  बैंकिंग, ATM सुविधा भी हो होगी

किसान

  • डिजिटल सर्विस, ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा
  • 1,000 lmt धान खरीदी का अनुमान
  • MSP के 2.37 लाख करोड़ किसानों के खातों में जायेंगे

रेलवे

  • गति शक्ति स्कीम के तहत 3 साल में 100 कार्गो टर्मि
  • 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन बनाई जा
  • 2,000 किमी रेल नेटवर्क कवच तकनीक में कवर हो

डिफेंस

  • 5.25 लाख करोड़ का बजट, पिछली बाट 4.78 लाख करोड़ था
  • वोकल फॉर लोकल के तहत 68% खरीदारी, पहले ये 58% थी
  • आयात की जगह रक्षा उपकरण देश में ही बनेंगे

क्रिप्टोकरेंसी

  • क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स लगेंगे
  • RBI 2023 में ही डिजिटल करेंसी लाएगी
  • इसके लिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल होगा

GST और GDP

  • इकोनॉमी 9.2% की दर से बढ़ने का अनुमान
  • हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन पर फोकस
  • GST कलेक्शन पहले से एक लाख 40 हजार करोड़ बढ़ा

एमएसएमई (MSME)

  • MSME के लिए 5 साल में 6000 करोड़ रुपये
  • उद्योगों को 5.54 लाख करोड़ से बढ़कर 7.55 लाख करोड़ का प्रावधान
  • निवेशकों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, इसके लिए सरकार मदद करेगी

क्लीन एनर्जी

  • ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन की जगह बैटटी अदला-बदली नीति
  • ब्लैंडेड फ्यूल को बढ़ावा देने नॉन ब्लेंडेड फ्यूल पर सरचार्ज
  • सोलर एनर्जी के जरिए आंगनवाड़ियों में बेहतर संसाधन

इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री

  • ऑडियो, वीडियो, गेमिंग को विकसित करने समिति
  • इस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने विशेष रियायतें और प्रावधान

को-ऑपरेटिव टैक्स

  • को-ऑपरेटिव टैक्स घटाकर  18% से 15% किया गया
  • इस पर सरचार्ज में भी कटौती, 12% से घटाकर 7% की गयी

राजकोषीय घटा

  • राजकोषीय घाटा 6.9% होने का अनुमान, पिछले साल 6.8% थी
  • अर्थव्यवस्था में 9.2% की दर से बढ़ोतरी होगी, यह अब तक सबसे ज्यादा है

ट्रेवल

  • 2022-23 में ई-पासपोर्ट शुरू किए जाएंगे
  • यह RFIDऔर बायोमेट्रिक्स पर काम करेगा
  • ऐसे पासपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप लगेंगे

क्या हुआ महंगा

  • 350 से ज्यादा कस्टम ड्यूटी रियायतें खत्म होगी
  • आर्टिफिशियल गहने और हेडफोन हुए महंगे
  • छाते पर 20% ड्यूटी बढ़ाई है
  • इंपोर्टेड छाते महंगे हो जाएंगे

क्या सस्ता हुआ

  • कृषि उत्पाद, केमिकल, टैक्सटाइल और मेटल
  • फोन चार्जर और मोबाइल कैमरा लेंस पर रियायते
  • फर्नीचर फिटिंग, पैकेजिंग बॉक्स, लेदर गारमेंट-फुटवेयर पर छूट

इंफ्रास्ट्रक्चर

  • 2025 तक सभी गांवों में ऑप्टिकल फायबर लगेंगे
  • नेशनल हाईवे 25 हजार किमी तक बढ़ाए जाएंगे
  • हाइवे के लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान
  • SEZके लिए कस्टम नियम आसान किए जायेंगे

बैंकिंग

  • राज्यों को 1 लाख करोड़ की आर्थिक मदद दी जायेगी
  • 2021-22 में कुल खर्च 37.7 लाख करोड़ रुपए होगा
  • इस रकम से राज्यों की इकोनॉमी मजबूत बनेगी

5G सर्विस

  • 2022 में ही देश में 5g स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी
  • इसी साल मोबाइल की 5g तकनीक लॉन्च की जाएगी
  • ज्यादातर गांव फाइबर ब्रॉडबैंड से जोड़े जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *