कोरोना काल में जियो उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर: अब हर महीने मुफ्त में बात कर सकते है उपभोक्ता
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी और मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो ने कोरोना काल में अपने उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर का ऐलान किया है। मुकेश अम्बानी की रिलायंस जिओ के इस ऐलान के तहत बिना कोई रिचार्ज के यूजर्स 300 मिनट फ्री बात कर सकते है । यह सुविधा कोरोना काल में जिओ यूजर्स को प्रतिमाह फ्री में दी जायेगी।
दरअसल जियो फोन यूजर्स जो लॉकडाउन या अन्य वजहों के कारण मोबाइल रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। उन ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा फ्री में दी जाएगी। 10 मिनट रोजाना के हिसाब से कंपनी प्रतिमाह 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी। कोरोना काल में अपनों से जुड़े रहने के लिए जियो ने यह ऐलान किया है। ऐसे में अब हर महीने जियो फोन के यूजर्स फ्री में बात कर सकेंगे। हालांकि इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही फ्री रहेगी।
वही जियो फोन की खरीद पर एक के साथ एक फ्री फ्लान भी रखा गया है। जियो की यह सुविधा कोरोना महामारी के दौरान जारी रहेगी। जिससे करोड़ों जियो फोन यूजर्स को फायदा पहुंचेगा।