जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने आधे घंटे कराया इंतजार, फिर रिपोर्ट देकर चलते बनी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के साथ अजीब खेल खेली । बता दे ममता बनर्जी के अंदर चुनावी खटास अभी खत्म नहीं हुई है। दरअसल ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में पुरे आधे घण्टे का इंतजार करवाया। बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यास चक्रवात तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने ओडिशा और पश्चिम बंगाल गए थे।
यह भी पढ़े: मांझी ने नितीश को डाला मुश्किल में, पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यकाल बढ़ाने की रखी मांग
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे तो ममता बनर्जी ने उन्हें बैठक में पूरे 30 मिनट तक इंतजार करवाया। जबकि चक्रवाती तूफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक समीक्षा बैठक तय थी। फिर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे आधे घंटे की देरी से इस बैठक में पहुंचीं। हद तो तब हो गई जब पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव भी प्रधानमंत्री की इस बैठक में देरी से पहुंचे। देरी से पहुँचने के बावजूद इस मीटिंग में केवल चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट दिए और फिर वहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निकल गई। जानकार सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें कई और मीटिंग में जाना था।
यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को NCB ने किया गिरफ्तार, हैदराबाद से पिठानी को मुंबई लाया गया
प्रधानमंत्री की मीटिंग में देर से पहुंचने और तुरंत निकल जाने को लेकर ममता ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि प्रधानमंत्री मीटिंग करने वाले हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नहीं जानती थी कि पीएम मोदी ने मीटिंग बुलाई है। मैं चक्रवाती तूफान प्रभावित दीघा में एक मीटिंग कर रही थी। उसके बाद भी मुझे कई जगहों पर बैठकर करनी थी। इसलिए देरी हुई और मैं निकल गई। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को यास चक्रवात तूफान से हुए नुकसान के बारे में पूरी विस्तृत रिपोर्ट दे दी गई है।
ममता बनर्जी के इस रवैया से केंद्र सरकार और टीएमसी के बीच एक बार फिर से टकराव बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि इस बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मौजूद रहे।