मुंबई: 5 महीने की बच्ची दुर्लभ बीमारी से ग्रसित: 16 करोड़ का एक इंजेक्शन होगा कारगर
“क्या आप सोच सकते है की एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ हो सकती है “
मुंबई: मुंबई में 5 महीने की बच्ची बहुत खतरनाक बीमारी से जूझ रही है जिसका मेडिकल का खर्च हर लोगों को हैरान कर रहा है। मुंबई में 5 महीने की बच्ची टीरा कामत का इलाज चल रहा है। जहां वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है । टिरा कामत एस एम ए टाइप – 1, यानी स्पाइनल एपस ट्रॉफी नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है । इस बीमारी से ठीक होने के लिए बच्ची को ऐसे इंजेक्शन की आवश्यकता है जिसकी कीमत 16 करोड़ बताई गई है ।
ये भी पढ़े: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात: इन मुद्दे को लेकर हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी में जो इंजेक्शन कारगर है वह अमेरिका से आने वाला है । इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है। वही टीरा कामत के पिता इतने सक्षम नहीं है कि इतने महंगे इंजेक्शन को वह खरीद सकें। इसके लिए उन्होंने क्राउडफंडिंग की सहायता ली। सोशल मीडिया के जरिए टीरा के माता-पिता ने क्राउड फंडिंग के जरिए 14 जनवरी तक 10 करोड़ रूपए इकट्ठा कर लिए । लेकिन यह भी काफी नहीं था।
ये भी पढ़े: OTT प्लेटफॉर्म को लेकर सरकार कसेगी नकेल: OTT प्लेटफॉर्म पर जल्द होगी गाइडलाइन जारी
सरकार ने टैक्स पर दी छूट
सबसे बड़ी समस्या यह थी कि जो अमेरिका से इंजेक्शन आ रहा था उस पर 6. 5 करोड़ रुपये का टैक्स लगना था। हालांकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के सिफारिश पर मोदी सरकार ने इस इंजेक्शन पर लगने वाले सभी टैक्स( 23 फीसदी आयात शुल्क और 12 फीसदी जीएसटी) को माफ कर दिया। दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने यह मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री को उन्होंने चिट्ठी लिखी थी और उन्होंने गुहार लगाई थी कि अमेरिका से आने वाले इस इंजेक्शन पर सभी टैक्सों में छूट दी जाए। मोदी सरकार की इस मदद से बच्ची टीरा कामत के इलाज का रास्ता खुल गया है। जल्द ही अमेरिका से इंजेक्शन को मंगाया जायेगा।