सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया: NCB मुंबई
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भेजा गया। इसकी सुचना महाराष्ट्र नाकोटिक कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दी। बता दे कि सिद्धार्थ को 28 मई के दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम हैदराबाद से गिरफ्तार करके मुंबई लेकर आयी थी। उसके घर से मोबाइल फ़ोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप और हार्डडिस्क बरामद किये गए थे।
सिद्धार्थ पिठानी पिछले साल अगस्त से ही एनसीबी से बचता हुआ घूम रहा था। एनसीबी ने बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए एजेंसी ने उसे गिरफ्तार किया। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम मीडिया में आया था जिसमें से पिठानी का भी नाम था । सुशांत के फैंस मानते हैं कि सुशांत की मौत के पूरे मामले में सिद्धार्थ पिठानी भी शामिल था, जिस वजह से उसका भी समय जल्द आएगा।
गौरतलब हो कि पिछले साल 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट से मिला था। सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में रहते थे और वो सुशांत को अपना दोस्त बताते रहे हैं। सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग केस में हुई है। इससे पहले एनसीबी के अलावा ईडी और सीबीआई ने भी सिद्धार्थ से पूछताछ की थी।