Big Bharat-Hindi News

पुरे कोरोना काल में मई का महीना सबसे ज्यादा भयावह रहा , 88 लाख संक्रमित हुए और एक लाख से ज्यादा लोग मरे

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान केवल  मई महीने सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले आये। जो अब तक देश में संक्रमण के दर्ज हुए मामले का 31.67 फीसदी सामने आया है। बता दे   केवल मई के महीने में कोरोना संक्रमण के 88.82 लाख मामले दर्ज  हुए हैं।  जबकि अब तक देश में संक्रमण के कुल मामले 2.8 करोड़ दर्ज किये गए है । इससे साफ तौर पर  कहा जा सकता है कि मई महीने  महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला महीना रहा।

यह भी पढ़े: बिहार के डॉक्टरों ने भी बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोला, 1 जून को कला बिल्ला लगाकर काम करने का किया ऐलान

एक समाचार एजेंसी  के मुताबिक़ सिर्फ़ मई में कोरोना के कारण 117,247 लोगों की जान गई। अब तक देश में इस महामारी ने 329,100 लोगों की जान ली है। मई में मरने वाले लोगों की संख्या कुल आंकड़ों का 35.63 फीसदी है। सात मई को महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आये।  उस दिन 414,188 केस दर्ज किए गए। 19 मई को कोरोना के कारण रिकॉर्ड संख्या में 4529 लोगों की मौत  हुई।

हालांकि 17 मई के बाद से रोज़ रिपोर्ट होने वाले मामले तीन लाख से कम रहे हैं और चार दिनों से हर रोज दो लाख से कम मामले दर्ज किये जा रहे है । 10 मई को देश में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या अपने उच्चतम स्तर 3745237 पर पहुंच गई थी। सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में 152,734 मामले रिपोर्ट हुए. ये पिछले 50 दिनों की सबसे कम संख्या थी. फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 2026092 हो गई है।

यह भी पढ़े: वाहन जांच के दौरान पुलिस और पब्लिक में हुई झड़प , थाना की पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *