अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत या अफवाह? AIIMS के अधिकारियो द्वारा की गयी पुष्टि
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है छोटा राजन की मौत की खबर सामने आ रही है हालाँकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। बता दे दिल्ली के तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती कराए गए गैंगस्टर छोटा राजन की मौत को लेकर शुक्रवार दिन में कई बड़े मीडिया संस्थानों में खबर चली। जब अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे मात्र अफवाह बताया है।
Underworld don Chhota Rajan is still alive. He is admitted at AIIMS for treatment of #COVID19: AIIMS official
(File photo) pic.twitter.com/gvAgKDuPqC
— ANI (@ANI) May 7, 2021
डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह के अनुसार छोटा राजन अब भी जिंदा है और उसका एम्स में इलाज चल रहा है। अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखालजे उर्फ छोटा राजन की कोरोना से तबीयत बिगड़ने के बाद 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख राजेश मल्होत्रा के अनुसार भी छोटा अभी जिंदा है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर कोरोना का कहर , बेटा, बेटी पति और माँ समेत सांस-ससुर भी पॉजिटिव
61 वर्षीय राजन 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। वही छोटा राजन को 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। छोटा राजन को सुरक्षा चिंताओं के कारण तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ बातचीत करने की भी अनुमति नहीं थी, कोरोना संक्रमण कैसे हुआ उसको लेकर अधिकारियो द्वारा संदेह किया जा रहा है कि उन्हें कुछ स्पर्शोन्मुख जेल अधिकारी से वायरस फैला हो।