झारखण्ड: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ररजरप्पा का माँ छिन्नमस्तिका मंदिर, SDO ने किया मंदिर का दौरा
रामगढ़: रजरप्पा के माँ छिन्नमस्तिके मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी बाबत एसडीओ कृति श्री ने मंदिर का दौरा किया और विकास योजनाओ में तेजी लाने का निर्देश दिया।
प्रसिद्ध माँ छिन्मस्तिके मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है । कोरोना के कारण सभी विकास योजनाओ को रोक दिया गया था । अब इस योजनाओ को एक बार फिर से शुरू किया जायेगा ताकि मंदिर के सौंदर्य बढ़ सके। इसी क्रम में रामगढ़ एस डी ओ कृति श्री छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की। साथ ही इस दौरान मंदिर से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया गया । वही रामगढ़ एस डी ओ कृति श्री ने सुरक्षा को देखते हुए कहा है नदी के किनारे जो दूकान लगी है उसे हटाया जायेगा।
इसके अलावा यात्री निवास को भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है ताकि श्रद्धालु आराम से रुक सके। बता दे कि कोरोना के वजह से मंदिर को विकसित करने कि योजनाओ पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन फिर से शुरू कर मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कामो में तेजी लायी जाएगी। ताकि छिन्मस्तिके मंदिर पर्यटन के रूप में विकसित हो सके।