कटिहार पुलिस ने 250 लोगों को गुम हुआ मोबाइल सौंपा, ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत लोगो के चेहरे पर आई मुस्कान
कटिहार पुलिस ने एक बार फिर लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है ,ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस ने अब तक छठे फैज़ में लगभग साढ़े सात सौ मोबाइल लोगो को वापस किया है, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग करोड़ों रुपए की है ,ये सभी वैसे मोबाइल है जो लोगों के द्वारा कही गिर गए या गायब हो गए।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
कटिहार के अलग अलग थाने से लगभग ढाई सौ लोगों को विकास भवन के सभागार में कटिहार पुलिस ने उनके गुम हुए मोबाइल को लौटाया जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई ,इस मामले में लगभग 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया ये वैसे लोग है जो मोबाइल की चोरी किए थे।
कटिहार में चोर ने मचाया उत्पात, किराना दूकान से 7 किलो लहसुन के साथ कई सामग्री चुरा कर ले गया चोर
इसके अलावा 7 बाइक भी उन लोगों को सौंपा गया जो चोरी हो गए थे ,कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने कहा कि लोगो का विश्वास पुलिस पर बना रहे ,आम लोग और पुलिस के बीच फ्रेंडली माहौल रहे ये उनकी कोशिश है और आने वाले समय में उनका ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा।
रिपोर्ट:रतन कुमार