UK Glacier Tragedy :सीएम नितिश कुमार ने घटना को दुखद बताया : बिहार में भी लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत
उत्तराखंड: के चमोली में जोशीमठ से 24 किलोमीटर दूर गांव से ऊपर रविवार बहुत बड़ा ग्लेशियर फट गया । इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है ।सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस घटना की जानकारी मुझे मिली है। मैं इस मसले पर अधिकारियों से बात कर रहा हूं जो कि एक गंगा नदी से जुड़ा मामला है ऐसे में इस घटना के बाद यहां भी अलर्ट रहने की जरूरत है । नीतीश कुमार ने कहा कि इस मसले को लेकर हम अभी तुरंत अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
वहीं नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत का बचाव कार्य में लगे लोगों के लिए प्रार्थना की है। और उन्होंने कहा कि आपदा में पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के संपर्क में है।
गौरतलब है कि इस घटना से तपोवन इलाके में ऋषि गंगा उत्तराखंड पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही कुछ झूला पुल भी इसके चपेट में आए हैं।
ये भी पढ़े: पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र में 3 थप्पड़ के जवाब में अपने साढू ने ही मारी गोली: हत्यारा फरार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की लोगो से अपील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरी चिंता जताई है । उन्होंने लोगों को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और डीएम चमोली से घटना की पूरी जानकारी ली है । मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं सरकार ने सभी संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया है। चमोली जिला प्रशासन एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं लोगों से अपील की जारी गंगा नदी किनारे ना जाए।