बिहार : नितीश सरकार ने शुक्रवार को लिया अनोखा फैसला / अब ट्रांसजेंडर्स की भी पुलिस में होगी बहाली
पटना: बिहार में नीतीश सरकार ने ट्रांसजेंडर के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की। अब ट्रांसजेंडर्स की भी पुलिस में बहाली की जाएगी । अब सिपाही और अवर निरीक्षक पदों पर किन्नरों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद विभाग ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया था।
वर्तमान में पुलिस स्ट्रैंथ के अनुसार 51 ट्रांजेनड्रो की पुलिस में बहाली की जाएगी। वही सिपाही के लिए नियुक्ति का अधिकार एसपी को होगा। SI या अवर निरीक्षक पद के नियुक्ति का अधिकार डीआईजी रैंक के अधिकारियों का होगा। इन पदों के लिए अलग-अलग विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। ट्रांसजेंडर्स अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा महिला अभ्यर्थियों के समान ही होगा।
जामताड़ा के साइबर शातिरों पर USA की नजर : USA डिकोड करेगा जामताड़ा के साइबर शातिरों का दिमाग
राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर ट्रांसजेंडर समुदाय बेहद खुश हैं। राज्य के डीजीपी के मुताबिक सरकार के इस फैसले पर बिहार पुलिस ने स्वागत किया। इसके बारे में डीजीपी बिहार “संजीव सिंघल” ने कहा- ट्रांसजेंडर जो है हमारे समाज के अभिन्न अंग है और हमारे समाज में किसी के भी साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। और उनको समाज में किस तरीके से आगे लाया जाए इसकी पॉलिसी हाईएस्ट लेवल पर बनी है । उस पॉलिसी के आधार पर पुलिस के अंदर हम लोग उनकी बहाली करने का कदम उठाए हैं।