Big Bharat-Hindi News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे हुए करोना पॉजिटिव: डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं ट्वीट कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है ट्वीट में उन्होंने लिखा है ” कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें।

वैसे अभी देशभर में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन मंत्री सांसद और विधायक लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। वही अब केंद्रीय मंत्री  मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का भी नाम जुड़ गया है। बता दें कि बिहार से केंद्रीय राजनीति में उनका नाम दिग्गज भाजपा नेताओं में लिया जाता है।

 

इस पर दरभंगा के लोकसभा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने ट्वीट के जरिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। और उन्होंने कहा है जगत जननी माता जानकी आपको कोरोना की लड़ाई में शक्ति प्रदान करें। माता की असीम कृपा बनी रहे और आप शीघ्र पूर्णता स्वस्थ होकर राष्ट्रहित में योगदान देते रहें।

बता दे बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,50,449 मामले हो चुके है जबकि इस बीमारी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 1,379 तक पहुंच गया है अभी भी बिहार में इस समय 5,085 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,43,985 रोग से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राज्‍य सरकार ने अब तक 1.77 करोड़ नमूनों की कोविड-19 की टेस्ट कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *