Big Bharat-Hindi News

यूपी पुलिस का सर्च अभियान, पुलिस द्वारा हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटे जाने पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

यूपी: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा का असर बिहार से लेकर यूपी तक देखा गया। यूपी के प्रयागराज मे भी छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर डेरा जमाकर प्रदर्शन किया। सलोरी इलाके में प्रयाग स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर उतर छात्रों ने ट्रैक पर ही डेरा जमा दिया और काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को ट्रैक से हटाया और आगे की कार्रवाई की गई।

इस मामले में यूपी पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिनमे पुलिसकर्मी हॉस्टल में घुसकर उन छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं जिन्होंने उस प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जिन्होंने सड़क पर उपद्रव मचाया था। जिसका कुछ वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कोई पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता दिखा तो कोई लातों के जरिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहा है। पुलिस का कहना है कि वे हर उपद्रवी को ढूंढ रहे हैं जिसने इलाके में अराजकता फैलाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े: छात्रों के हंगामे के बाद रेल मंत्रायलय ने दी चेतावनी, उपद्रव करने वाले छात्रों को रेलवे की नौकरी से कर दिया जाएगा वंचित

पुलिस के क्रूर व्यवहार पर विपक्ष का प्रहार

वायरल वीडियो को देख समाजवादी पार्टी और प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा है। कहा जा रहा है कि छात्रों के खिलाफ इस बर्बर अत्याचार को तुरंत रोका जाना चाहिए। सपा ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय! हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार। युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा।

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है।  ट्वीट में  कहा है कि प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *