Big Bharat-Hindi News

बिहार: तेजस्वी यादव के  बयान पर सियासी बखेड़ा , चीफ मिनिस्टर को कहा “चीट मिनिस्टर”

पटना: आरजेडी नेता  तेजस्वी यादव के  बयान पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। इस बयान की आलोचना कांग्रेस ने भी की । तेजस्वी के बयान ने आरजेडी को मुश्किल में खड़ा कर दिया है । वही इस बयान पर जेडीयू और भाजपा नेता ने तेजस्वी को घेरना शुरू कर दिया है ।

यह भी पढ़े: पटना की सड़को पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसे, जानिए इस एयर कंडीसन बस में क्या क्या होगी सुविधा

दरअसल तेजस्वी यादव ने कानून व्यबस्था का मुद्दा उठाते हुए चीफ मिनिस्टर को चीट मिनिस्टर बता दिया । तेजस्वी यादव  के इस बयान से सियासी बवंडर खड़ा हो गया । आरजेडी अपने नेता के साथ खड़ी है तो एनडीए ने तेजस्वी को घेरना शुरू कर दिया है । बता दे की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी नेता तेजस्वी यादव साल 2017 में  इसी  तरह का बयान दिया था ।

कांग्रेस ने की निंदा

बता दे कांग्रेस ने इस बयान की निंदा की है । इस बयान पर विधायक आनंद शंकर ने कहा अगर  इस तरह की कोई टिप्पणी दी गयी है तो यह जायज़ नहीं है । सदन की अपनी  गरिमा है और इस गरिमा को बनाकर रखनी चाहिए, ये सही नहीं है । वही आरजेडी नेता ने इस बयान पर समर्थन दिया है। उनका कहना है की हाँ ठीक ही तो बोले है , उनका कहना है की नितीश जनता को चीट कर रहे है ,ऑप्पोजीशन को चीट कर रहे और पुर बिहार को चीट करने की कोशिश कर रहे है । हम ये चीटिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे । हालाँकि इस दौरान कांग्रेस पर हमला करने से आरजेडी बचती नज़र आयी।

यह भी पढ़े: बिहार: सिवान में एक साथ लगभग 200 लोग बीमार , डीएम ने दिया जाँच का आदेश ,जाने क्या है पूरा मामला

वही बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर तेजस्वी  पर निशाना साधा । बीजेपी के अनुसार मुख्यमंत्री जी का अपमान हुआ है । और यह मुख्यमंत्री का ही अपमान नहीं 12 करोड़ जनता का अपमान है । इसका जबाब जनता देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *